लोहरदगा। डीसी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में मंगलवार को खनन टास्क फोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त द्वारा खनन पदाधिकारी के ओर से अवैर्ध इंट-भट्ठों के संचालन के विरूद्ध कार्रवाई, अवैध रूप से बालू उठाव, परिवहन पर कार्रवाई, अवैध रूप से पत्थर का खनन करनेवालों के विरूद्ध कार्रवाई की समीक्षा की। सभी संबंधित अंचल अधिकारियों को पंचायत स्तरीय बालू घाटों को प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया। साथ ही, निदेश दिया गया कि पंचायत स्तरीय बालू घाट से निकाले गये बालू का व्यवसायिक उपयोग ना हो। बैठक में बालू के स्टॉक की भी समीक्षा की गई। बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार, अपर समाहर्ता समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, खनन पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि, अंचल अधिकारी सेन्हा, कैरो, भण्डरा, किस्को समेत अन्य उपस्थित थे।