लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में मंगलवार को एससीए की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में एससीए अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई और उन्हें पूर्ण करने हेतु निदेश दिये गये। पेशरार में शौचालय निर्माण योजना, जिला स्तरीय पुस्तकालय निर्माण, बांस हस्तशिल्प उद्योग के प्रगति, दोना-पत्तल उद्योग के लिए ट्रांसफार्मर अधिष्ठापन संबंधित समीक्षा की गई व पूर्ण करने हेतु निदेश दिये गये। बैठक में वेस्ट पेपर रिसाइकल प्लांट अधिष्ठापन की स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में उप विकास आयुक्त समीरा एस, अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, एडीपीओ, सभी विभागों के कार्यपालक अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।
डीसी ने की एससीए अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा
