लोहरदगा। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के उगरा पंचायत स्थित मेढो ग्राम में संचालित निजी बाल विकास विद्यालय प्रांगण में छात्र छात्राओं का वर्षिक प्रोग्रेस पत्र वितरण एवं संस्कृति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामकरण दुवेदी, विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य अफसान खातून बहुमूल्य समय दे विद्यालय के छात्र छात्राओं शिक्षा के प्रति हौसला बुलंद किया। बाल विकास विद्यालय प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। और संस्कृति कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्र छात्राओं द्वारा लोक गीत सहित विभिन्न गाना पर अपने नृत्य कला का प्रदशन किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के निर्देशक दिनेश कुमार सिंह के द्वारा छात्र छात्राओं को बेसिक सुविधा एवं समय के अनुसार शिक्षा गहन करवाने पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के प्रति विद्यालय में कैसी शिक्षा की व्यवस्था देना है और अध्ययनरत बच्चों का भविष्य उज्ज्वल पर भी प्रकाश डाला गया। विद्यालय के निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा कि भविष्य को देखते हुए विद्यालय में कौशल विकास नीति के तहत सिलाई कढ़ाई, कम्प्यूटर प्रशिक्षण, खेल कूद सहित बेसिक सुविधा इस विद्यालय में बच्चों को दिया जाएगा. जिससे बच्चों को किसी भी क्षेत्र में संकोच करने की आवश्यकता न हो और आत्मनिर्भरता की ओर कदम आसानी से उठाते हुए मंजिल को प्राप्त कर सकते है। इस कार्यक्रम के माध्यम से अविभावक को अवगत कराते हुए बच्चों के भविष्य को सवारने के दिशा में पहल करने पर जोर दिया गया। मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी रामकरण दुवेदी ने बच्चों के शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि समाज विकास हेतु शिक्षा का होना निहायत जरूरी है। जिससे लोग अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके बताते हुए उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्र में जिस प्रकार शिक्षा का दीप जलाने का जो कदम बाल विकास विद्यालय के निर्देशक द्वारा उठाया गया है। वह काफी सराहनीय पहल है और उस पहल से आज ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा का दीप जल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा आज समय के अनुसार शिक्षा में काफी बदलाव होते नजर आ रहा है। जिसके अनुरूप बच्चों को शिक्षा नही दिया जाए तो उन बच्चों का भविष्य अंधकार मय हो जाएगा। बताते हुए कहा जिस प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में संचालित निजी विद्यालय में बेसिक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है। उससे विद्यालय का नही बल्कि उस विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। इन्ही वाणियों के साथ विद्यालय के वैसे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जो अच्छे अंक प्राप्त कर विद्यालय के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं की मेहनत को उजागर करने का कार्य किया है। मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष करमचंद उराँव, रामविलास सिंह,शिक्षक शिक्षकाएँ पंकज सिंह, प्रधानध्याप शिवनारायण कुमार, गोपाल साहू, मनोनीता, रेखा, पूनम, निर्मला आशा, गुलप्सा, अवनत पुष्पा किरण, सीमा, नीतू, पवन कुमार सहित सहयोगी संध्या देवी, विष्णु उराँव एवं अविभावक तथा छात्र छात्राएं शामिल थे।
समाज विकास के लिए शिक्षा को दें बढ़ावा : रामकरण द्विवेदी
