लोहरदगा। चैती दुर्गा पूजा समिति बाबा मठ का 41वा पूजा पंडाल का उद्घाटन मंगलवार को हिंडाल्को के अकाउंट हेड श्री अमिताभ चक्रवर्ती के द्वारा किया गया. मां अंबे का विधिवत पूजा एवं आरती के साथ पट खोला गया. पट उद्घाटन में समिति के अध्यक्ष संतोष लकड़ा, केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष रोहित साहू, सहित पूजा पंडाल समिति के सभी पदाधिकारी एवं केंद्रीय महावीर मंडल के संरक्षक एवं पदाधिकारी एवं हिंडाल्को के कई वरिष्ठ पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
चैती दुर्गा पूजा समिति बाबा मठ के पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन
