लोहरदगा। सदर थाना पुलिस ने रामनवमी को ले नगर क्षेत्र में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकालते हुए नगर वासियों को शांति व्यवास्था बनाये रखने की चेतावनी दी। एसडीओ अरविंद कुमार लाल व एसडीपीओ बीएन सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारी एवं जवान फ्लैग मार्च में शामिल हुए। इस दौरान थाना टोली, तेतरतर, महावीर मंदिर, थाना चौक, बड़ा तालाब, टीपू सुल्तान चौक, इमली चौक पुनः वापस बगडू मोड़, पावरगंज चौक, न्यू रोड होते हुए वीर शिवाजी चौक, अंजुमन मुहल्ला, भट्टी ढलान तक फ्लैग मार्च किया गया। मौके एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने कहा कि त्यौहार के दौरान विधि व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने, शरारती तत्वों का मनोबल कमजोर करने के साथ-साथ आम जनता को सौहार्द्रपूर्ण और सुरक्षित माहौल उत्पन्न कराने के लिए इस प्रकार की गतिविधि आवश्यक है। जिलेवासी शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में अपने परिवार के साथ त्यौहार मनाएं। किसी भी तरह के अफवाहों से बचें और अफवाह फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को दें। जिला पुलिस माहौल खराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी। जिला पुलिस सभी स्थितियों से निपटने को ले तैयार में है। जिले को 36 जोन में बांटकर निगरानी की जा रही है। इसके साथ साथ कंट्रोल रूम में सीसी टीवी से भी लगातार नजर रखी जा रही है। त्योहार में खलल डालने और जिले की शांति को भंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी अमित बेसरा, सदर थाना प्रभारी, अनिल उरांव, सनी कुमार, टीनू साहू सहित बड़ी संख्या में जवान मौजूद थे।
नगर क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च, नगर वासियों को कराया सुरक्षा का अहसास
