लोहरदगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वास्थ्य मेला का आयोजन मंगलवार को किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा, चिकित्सा प्रभारी डॉ संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार कल्याणकारी व्यवस्था में शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता में रखती है. जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी एक स्वस्थ वातावरण का निर्माण करेंगे. इसी को देखते हुए आज यहां स्वास्थ्य मेला का लगाया गया है. साथ ही कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इसके लिए उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी रंजीत कुमार सिन्हा एंव चिकित्सा प्रभारी द्वारा स्वास्थ्य मेला में लगे सभी स्टोलों का बारी-बारी से निरीक्षण करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. वही साथिया किट का वितरण किया गया, मेले में सैकड़ों लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ उठाया स्वास्थ्य मेले में सामान्य चिकित्सा मातृ स्वास्थ्य नेत्र जांच दांत एवं मुंह जांच मलेरिया कुष्ठ यक्ष्मा आदि चिकित्सीय सेवा दी गई वहीं परिवार नियोजन कैंसर तंबाकू उपयोग के दुष्परिणाम पर परामर्श दी गई जबकि शुगर बीपी की जांच की गई l
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर भंडरा में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया
