लोहरदगा। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित जिला स्तरीय समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। बैठक में कुल 32 मामलों की समीक्षा हुई. जिनमें आंख की बीमारी, ब्लड कैंसर, पथरी, लकवा, नस की बीमारी, किडनी संबंधी बीमारी, सियाटिका जैसी बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों के आवेदन शामिल थे। इसमें बीमारी अनुसार सहायता राशि भुगतान संबंधी निर्णय लिये गये व भुगतान हेतु आवश्यक निदेश पदाधिकारियों को दिये गये। बैठक में आइटीडीए परियोजना निदेशक अरविंद कुमार लाल, जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम, डॉ डीएन सिंह, बिशुनपुर विधायक प्रतिनिधि बीरेंद्र उरांव उपस्थित थे।
डीसी ने की मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना से संबंधित बैठक
