लोहरदगा। केंद्रीय महावीर मण्डल के आह्वान पर मंगलवारी जुलूस में निकाला गया. नगर के लगभग 30 अखाड़ों का एक साथ मिलन स्थानीय शोक विनाशक संकट मोचन मन्दिर, गुदरी बाजार एव देवी मण्डप मन्दिर पावरगंज चौक में हुआ। जहाँ भगवान राम एव बजरंग बली का पूजा पाठ एव महाआरती की गयी। इस दौरान नगर के सभी क्षेत्रों से आये बजरंगी आखाड़ों द्वारा ढोलकों के थाप एवं नगाड़ों की गूँज के साथ राम धुन व बजरंग बली की जय इत्यादि राग पर बाजा बजाया गया। शोक विनाशक संकट मोचन मन्दिर, गुदरी बाजार में पहुंचने वाले अखाड़ों में बजरंग दल, अमला टोली, थाना टोली, शास्त्री चौक, रघुनंदन लेन, अंबेडकर नगर, तेतर तर, हटिया गार्डेन, तेवारी दुरा, लहेरी मुहल्ला, बरवा टोली, मोटिया संघ, पुराना शुक्र बाज़ार के लोग शामिल हुए. जबकि देवी मण्डप मन्दिर पावरगंज चौक में कुटमु, ब्रह्मण्डीहा, धोड़ा टोली, किस्को मोड़, नीम मुहल्ला, नव युवक संघ पावरगंज चौक, बाल्मीकि नगर के लोग सहभगिता निभायी।
जय श्रीराम के नारे से गुंजा लोहरदगा, मंगलवारी जुलूस में दिखा राम भक्तों का हुजूम
