लोहरदगा। राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान 31 मार्च को महिलाओं एवं स्वयं सहायता समूह की जनजातीय महिलाओं के लिए खुला रहेगा। इस मौके पर आयोजित होनेवाले अमृत उद्यान उत्सव-2023 को लेकर बुधवार को जेएसएलपीएस की दीदीयां उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण से मिलीं। इस उत्सव में शामिल होने के लिए लोहरदगा जिला की सात दीदीयों का चयन किया गया है। लोहरदगा जिला के अतिरिक्त रांची, सिमडेगा, गुमला, सरायकेला और खरसावां जिला की भी दीदीयां इस समारोह में शामिल होंगी। सभी जिलों से 7-7 दीदीयों का चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया है। सभी दीदीयां अनुसूचित जनजाति से हैं। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि महामहिम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जेएसएलपीएस, लोहरदगा की भी दीदीयों का चयन किया गया है जो लोहरदगा जिला के लिए गर्व की बात है। जेएसएलपीएस की दीदीयां बुधवार को रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से रवाना होंगी और 1 अप्रैल को रांची लौटेंगी। मौके पर जेएसएलपीएस डीपीएम प्रकाश रंजन, नई दिल्ली जाने वाली दीदीयों में टीम लीडर सुमति कुमारी, अंजना मिंज, रूबी कुमारी, अनामिका गाड़ी, उपेन तन्ना, मोनिका उरांव और उषा उरांव उपस्थित रहीं।