लोहरदगा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के बुटी पंचायत ग्राम में बाएफ संस्था के द्वारा तालाब जीणोद्धार कार्य कराया जा रहा है। तालाब निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से नही होने पर स्थानीय ग्रामीणों ने सेन्हा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की को अवगत कराते हुए जांच करने तथा गुणवता पूर्ण कार्य करवाने की मांग किया। गुणवत्ता पूर्ण कार्य नही होने के शिकायत पर जीप सदस्य राधा तिर्की ने निर्माण कार्य स्थल का निरक्षण कर जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान शिकायत को सही बताते हुए उन्होंने कहा पंचायत ग्राम में किसी प्रकार की योजना संचालन के पूर्व ग्राम प्रधान के अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक आहूत किया जाता है और उसके माध्यम से योजना का चयन कर स्वकृति हेतु संबंधित विभाग को अवगत कराया जाता है. परंतु इन सभी नियमों को ताख पर रख संस्था के द्वारा गलत तरीके से योजना चयन किया गया है, और तालाब जीणोद्धार के नाम पर बाएफ संस्था द्वारा मनमानी किया जा रहा है। जिसपर नराजगी जताते हुए बाएफ संस्था के कमलेश कुमार मिश्रा से संपर्क कर निर्माण कार्य का जायजा लिया गया। जिसपर बताया गया कि तालाब जीणोद्धार कार्य नही है। बल्कि सुंदरीकरण किया जा रहा है और प्राकलन राशि के अनुसार कार्य कराने की बात कही गई। लेकिन जीप सदस्य ने असंतोष जनक बात बताते हुए इसकी जांच उच्च स्तरीय अधिकारी को अवगत कराते हुए जांच करवाने की बात कही गई। साथ ही उन्होंने तालाब निर्माण कार्य को देखते हुए यह भी कहा कि जिस प्रकार किसान खेत में हल चलाते हैं। उसी प्रकार तालाब जीणोद्धार कार्य भी किया जा रहा है।
तालाब जीणोद्धार कार्य का जीप सदस्य ने किया निरीक्षण
