भंडरा। प्रखंड क्षेत्र में झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा में बुधवार को अंग्रेजी विषय के 810 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा कदाचार मुक्त बनाने और शांति व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट तथा पुलिस बल की तैनाती की गई थी. परीक्षा केंद्रों का सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता द्वारा निरीक्षण किया गया। लाल बहादुर शास्त्री विद्यालय भंडरा में कुल 455 परीक्षार्थियों में 444 छात्रों ने परीक्षा दी जबकि 11 छात्र अनुपस्थित रहे. वही उत्क्रमित विद्यालय बीटपी में 379 परीक्षार्थी में 366 छात्र ने परीक्षा लिखा. यहां भी 13 छात्र अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान सीसीटीवी से भी निगरानी की गई और शांति पूर्ण परीक्षा सम्पन्न कराया गया। एलबीएस प्लस टू विद्यालय में प्रिंसिपल सुधांशु सिंह तथा शिक्षक अजय कुमार तथा अन्य शिक्षकों के द्वारा परीक्षा के दौरान निगरानी की गई. वहीं बीटपी प्लस टू विद्यालय में प्रिंसिपल अजय तिर्की तथा शिक्षक रामप्रवेश गुप्ता, नेहा कुजुर, मतीउल्लाह परवेज तथा अन्य शिक्षकों के द्वारा शांति पूर्वक परीक्षा संपन्न कराया।
कड़ी सुरक्षा के बीच 810 परीक्षार्थियों ने दी अंग्रेजी विषय की परीक्षा, 24 छात्र रहे अनुपस्थित
