लोहरदगा। झारखंड अविविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा को ले बुधवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुई. मैट्रिक की परीक्षा के लिये प्रखंड के दो विद्यालय नन्दलाल प्लस टू उच्च विद्यालय अरु तथा कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा को परीक्षा केंद्र बनाया गया. जिसमें नन्दलाल प्लस टू उच्च विद्यालय अरु में 645 में से 633 विद्यार्थियों ने परीक्षा दिया। जबकि 12 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। तथा कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा में 342 में से 340 छात्र छात्रओं ने परीक्षा लिखा. जिसमें दो छात्र अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचार मुक्त सम्पन्न हो जिसके लिये प्रखंड कृषि पदाधिकारी रघुनन्दन वैद्य और प्रखंड पशुपालन पदादिकारी डॉ मनोज कुमार को दंडाधिकारी नियुक्त किया गया। इस दौरान परीक्षा केन्द्राधिक्षक सीमा नैन्सी लकड़ा और अभिषेक गौरव ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से कदाचारमुक्त सम्पन्न हुआ। मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे एएसआई रामाधार राम व सुभाष बाउरी दल बल के साथ मौजूद थे।