अनुमंडल पदाधिकारी ने कैरो का लिया जायजा

कैरो। त्योहार को सकुशल संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन एलर्ट मोड पर है। त्योहारों मे शांति व्यवस्था के साथ सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे इसको लेकर पुलिस प्रशासन लगातार शांति समितियों की बैठक आयोजित कर लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहारों को मनाने की अपील किया हैं। बुधवार को अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ बीएन सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर मंटू कुमार दल बल के साथ कैरो मस्जिद मोड़ व हनहट के कई जगहों का निरीक्षण किया। इस दौरान कैरो मस्जिद के पास सड़क पर निकलने वाली पानी का अस्थाई समाधान के लिए रास्ते पर गिराए गए डस्ट, बालू का फैलाव को देखा तथा महाबीर मंडल के अध्यक्ष सदस्य, सदर, सेक्रेटरी तथा क्षेत्र के गण्यमान्य लोगो से मिलकर जायजा लिया तथा मिलजुलकर आपसी प्रेम व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जुलूस गुजरने वाले रास्ते को दुरुस्त रखे कहीं पर जल जमाव, बालू गिट्टी, गृह निर्माण के सामग्री रास्ते मे रहने न दें जिससे कि जुलूस को गुजरने में कोई समस्या हो। क्षेत्र मे निकलने वाली जुलुसों की जानकारी ली गई ताकि उसी के मुताबिक योजना बनाकर जुलुस को टाइमिंग के अनुसार सकुशल संपन्न कराया जा सके।थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया की ड्रोन कैमरा जुलुस के दौरान क्षेत्र मे रहे ताकि सांप्रदायिक और अराजक तत्वों के विरुद्ध चिन्हित कर कार्रवाई किया जा सके। वहीँ इससे पूर्व प्रखंड परिसर मे प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो के द्वारा पुलिस पदाधिकारियों एवं रामनवमी ड्यूटी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट के साथ बैठक किया।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *