लोहरदगा। रामनवमी के अवसर पर निकाली गयी शोभायात्रा में उत्साही युवाओं में करतब दिखाने की होड़ रही. विभिन्न अखाड़े के लोग ऐसे उत्साही युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे थे. कहीं कुछ युवा मुंह से आग निकालते दिखे वहीं कुछ युवाओं ने तलवार व भाले से हैरतंगेज करतब दिखाये. रिबन का खेल भी आकर्षण का केंद्र रहा. शोभायात्रा में शामिल बच्चे और युवतिया भी पीछे नहीं रही. बड़ों के साथ बाजा बजाने से लेकर पारंपरिक हथियारों के संचालन में भी बच्चे युवतिया भागीदारी देते नजर आये. इस दौरान आकर्षक परिधान के साथ जय श्री राम का केसरिया पट्टा बच्चों की भागीदारी को और अधिक आकर्षक बना रहा था.
युवाओं में करतब दिखाने की होड़, तो युवतिया भी नहीं रही पीछे
