लोहरदगा। जय श्री राम, राम लखन जानकी जय बालो हनुमान की…जैसे गगन भेदी नारों से लोहरदगा शहर गूंज उठा. वीर रस में बजते रणभेरी बाजों के बीच अखाड़ों के लोगों ने अस्त्र व शस्त्रों के साथ कलाबाजियों का प्रदर्शन कर लोगों को दांतो तले उंगली बजाने पर मजबूर कर दिया. मौका था केंद्रीय महावीर मंडल के नेतृत्व में रामनवमी के अवसर पर निकाले गए शोभायात्रा का. थाना टोली से निकली शोभायात्रा जैसे जैसे आगे बढ़ी जुलूस में शामिल लोगों का उत्साह भी बढ़ता चला गया. जगह जगह जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के लोग शामिल होते गए तथा कारवां बनता गया. मेला स्थल पहुंचते पहुंचते हजारों लोगों का कारवां जय श्री राम, जय हनुमान के नारों के साथ जुलूस में शामिल हो चुका था. जुलूस का नेतृत्व केंद्रीय महावीर मंडल द्वारा किया गया. थाना टोली अखाड़े के हनुमान मंदिर में अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर तथा आरती कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया. शोभायात्रा की शुरूआत थाना टोली अखाड़ा से हुई. जिसके बाद शोभा यात्रा टंगरा टोली, तेतरतर, हटिया गार्डेन, तिवारी दुरा, राणा चौक, महावीर चौक, गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, थाना टोली, अमला टोली, पावरगंज चौक, बाबा मठ होते हुए मेला स्थल मैना बगीचा पहुंच संपन्न हुई. इस दौरान विभिन्न अखाडे के श्रीरामभक्त शोभायात्रा में शामिल हुए. शोभायात्रा में विभिन्न अखाड़ों द्वारा कई आकर्षक झांकिया निकाली गयी. इन झांकियों में रामायण से संबंधित प्रसंगों को शामिल किया गया था. कई अखाड़ों ने सीताहरण प्रसंग का जीवंत प्रदर्शन झांकियों के माध्यम से किया था. लोग इस दृश्य को कौतुक भरी नजरों से देख रहे थे. रामनवमी जुलूस में शामिल अखाड़ों के लोगों ने भी कई तरह के रूप रंग बनाकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. कोई भूत पिशाच के वेष में था तो किसी ने जटाधारी का रूप लिया था. प्रत्येक अखाड़ों में एक दूसरे से बेहतर प्रदर्शन की होड़ थी.
केंद्रीय महावीर मंडल के नेतृत्व शहर में निकली रामनवमी की भव्य शोभायात्रा, भगवामय हुआ लोहरदगा
