शहर के चप्पे चप्पे पर थी तीसरी आंख की नजर, ड्रोन से हुई शोभायात्रा की निगरानी, असामाजिक तत्वों पर थी कड़ी नजर

लोहरदगा। रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने में प्रशासन सक्रिय था. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. ड्रोन में लगे खूफिया कैमरे शहर के विभिन्न इलाकों की लाइव तस्वीरें भेज रहे थे. वहीं मुख्यालय में बनाया गया कंट्रोल रूम इन तस्वीरों को रिसीव कर रहा था. ड्रोन के माध्यम से ही एक साथ पुलिस शहर के विभिन्न इलाकों पर नजर रखी हुई थी. असामाजिक तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर थी. जुलूस में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसे लेकर भी प्रशासन सचेत था. साथ ही कंट्रोल रूम के माध्यम से संवेदनशील इलाकों में विशेष चौकसी का निर्देश पुलिस पार्टी को दिया जा रहा था. एसपी ने भी पावरगंज सोमवार बाजार, अपर बाजार न्यू रोड आदि इलाकों में पहुंचकर ड्रोन संचालन व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मौके पर केंद्रीय महावीर मंडल के अध्यक्ष रोहित साहू, संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद खत्री, ओमप्रकाश सिंह, अशोक घोष, सच्चिदानन्द लाल अग्रवाल, स्वामी कृष्ण चैतन्य ब्रहमचारी, अनिल कुमार गुप्ता, रमेश उरांव, मनीर उरांव, अजय पंकज, दिलीप देव, मदन मोहन पाठक, रामलखन प्रसाद, उदय कुमार गुप्ता, सूरज अग्रवाल, संरक्षक ब्रज बिहारी प्रसाद, मदन मोहन पांडेय, चन्द्रशेखर अग्रवाल, अजय कुमार मित्तल, कृपा प्रसाद सिंह, अनुपम प्रकाश कुंवर, राजेंद्र महतो राजू, हीरालाल अग्रवाल, कीनेश्वर महतो, सुबोध कुमार राय, राकेश प्रसाद, सुषमा सिंह, कमला देवी, शामेला भगत, मनोज दास, दीपक कुमार मुखर्जी, गोपी कृष्ण कुंवर, राकेश सिन्हा गुड्डन, परमेश्वर साहू, विजय गोपाल दत्ता, उमेश कांस्यकार, अशोक यादव, निशीथ जायसवाल, बलबीर देव, प्रणीत सिंह, कमल प्रसाद केशरी, लाल मोहन प्रसाद केशरी, संतोष कुमार मुखर्जी, राजेश कुमार गुप्ता, मुरली अग्रवाल, राजेश कुमार महतो, मनोज जायसवाल, सुमित कुमार राय, सीताराम गुप्ता, राजकिशोर महतो, आनंद पाण्डेय, अनिल कुमार तमेड़ा, राजीव रंजन, प्रेमकिशोर प्रजापति, दिनेश पाण्डेय, कंवलजीत सिंह, विनोद राय, हर्षनाथ महतो, अरुण वर्मा, राजेश महतो, सरोज महतो, अभय साहू, नवीन कुमार टिंकू, लाल विकाश नाथ साहदेव, संजय चौधरी, वीरेंद्र महतो छोटू, भून्नु महली, राजकुमार वर्मा, राजमोहन प्रियदर्शी, सतीश पाण्डेय, राकेश राय, अशोक रजक, विनय प्रजापति, संदीप गुप्ता, अशोक प्रसाद, सत्यजीत सिंह, दीपक कुमार साहू, राजू साहू, रमेश साहू, दीपक जायसवाल ब्ंटू, धनेश्वर जायसवाल, चन्द्रशेखर मेहता चंदू, दीपक सर्राफ, मनोज कुमार गुप्ता मन्ना, लक्ष्मीकांत साहू, तरुण देवघरिया, मुकेश दुबे, दिनेश अग्रवाल, जगदीप भगत, राजेश अग्रवाल, धनंजय कांस्यकार, प्रो शिवदयाल साहू, डॉ शंभू नाथ चौधरी, डॉ शैलेश प्रसाद, डॉ टी साहू, लाल ओंकार नाथ साहदेव, गुप्तेश्वर गुप्ता, उपेंद्र साहू, रंजीत साहू, केदारनाथ साहू, बिनोद प्रसाद, सूरज मोहन साहू, विनोद सोनी, बिजय कुमार खत्री, रितेश कुमार, अभय कुमार अग्रवाल, लोकेश केशरी, राजेश सोनी, मनोज साहू, नंदलाल प्रसाद, पंकज साहू, विनोद तमेड़ा, गोलु सिंह चौहान, कन्हैया करुवा, बैजनाथ साहू, विमलकान्त सिंह, विशाल महेंद्रु, पुरूषोत्तम नाथ तिवारी, रवि खत्री, विजय जयसवाल, सुनील अग्रवाल, चन्दन गोयल, सरोज प्रजापति, मदन उरांव, धर्मेंद्र भगत, सुनील महली, जगेश्वर साहू, सत्यकेतु प्रजापति, रूपेश महतो, अजय घोष, बजरंग करुवा, चन्दन कांस्यकार, प्रत्युष कुमार साहू ढेलु, कुणाल प्रसाद मुनमुन, रमेश राय, बिनोद ऊरांव गुड्डू, कपिलदेव मिश्रा, विकाश महतो, आशीष प्रजापति, रवि वर्मा, उमेश कुमार सिंह, दीपक साहू, अजय उरॉव, गणेश शर्मा, पशुपति नाथ पारस, संदीप साहू, अनुपम चौरसिया, आकाश पंकज, सुधीर कुमार सोनी, कुणाल कुमार, हिमांशु केशरी, आशुतोष पाठक, सौरभ समीर, संजय नायक, विपुल कुमार, सचिन कुमार, रितिक वर्मा, मुकेश देवघरिया, इंद्रजीत लकड़ा, नरेंद्र दसौंधी, अमित साहू, राज महतो, प्रमोद प्रजापति, सत्यम कुमार, अंकित कुमार गुप्ता, सहित काफी संख्या में श्रीरामभक्त शामिल थे.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *