लोहरदगा। केंद्रीय महावीर मंडल द्वारा निकाले गए रामनवमी जुलुस का जगह जगह स्वागत किया गया. विभिन्न अखाड़ों द्वारा भी स्टॉल लगाकर शर्बत पानी, गुड़ चना आदि का वितरण किया गया. रामनवमी जुलूस में शामिल लोगों का फूल माला आदि से स्वागत किया. साथ ही उनके बीच कोल्ड ड्रिंक्स आदि का वितरण किया. वहीं तलवार भाला गड़ासो से कई करतब दिखाए गए. वहीं इस मौके पर कई दुकानें भी सजी थीं जिनमें लोगो ने आइसक्रीम गुपचुप चाट पकौड़ों आदि का भरपूर मजा लिया. रामनवमी जुलूस को लेकर जिले में दोपहर बाद से ही विद्युत आपूर्ति बाधित कर दी गयी थी. जिससे जुलूस के दौरान कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो सके. इधर रामनवमी जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क नजर आया. विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस व प्रशासन के वरीय पदाधिकारी जुलूस की निगरानी कर रहे थे.
जगह-जगह हुआ जुलुस का स्वागत, शोभायात्रा को लेकर बिजली आपूर्ति रही बाधित
