लोहरदगा। 158 बटालियन सीआरपीएफ लोहरदगा, झारखण्ड मुख्यालय में रामनवमी का त्यौहार बड़े हर्षो उल्लास से मनाया गया। राम नवमी के इस अवसर पर 158 बटालियन के कमाण्डेन्ट राहुल कुमार ने जवानों एवं उनके परिवारजनों को बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दी. तदोपरान्त मुख्यालय 158 बटालियन में प्रात: राम नवमी की पूजा-अर्चना की गई एवं बटालियन परिसर में भण्डारा का भी आयोजन किया गया. जिसमें बटालियन के समस्त अधिकारीगण तथा सभी जवान परिवार सहित सम्मिलित हुए. इसके अलावे स्थानीय बच्चों ने भी समारोह में हिस्सा लिया.
सीआरपीएफ कैम्प में मनाया गया रामनवमी का त्योहार
