कुएं में डूबने से अधेड़ महिला की मौत

लोहरदगा। झालजमीरा के छापर टोली में कुएं में डूबने से अधेड़ महिला की मौत हो गई है। ग्रामीणों के सहयोग से शव को निकाल प्रशासन को अवगत कराया गया है। सेन्हा थाना क्षेत्र के झालजमीरा पंचायत के छापर टोली ग्राम में कुएं में अधेड़ महिला की डूबने से मौत की सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए अग्रतर कारवाई में पुलिस जुट गई। बताया जाता है कि छापर टोली निवासी एते उरांव की 50 वर्षीय पत्नी भगवनिया उरांव घर के समीप अपने ही कुएं में सुबह पानी भरने गई थी। उसी क्रम में कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों को तब हुआ जब काफी देर तक भगवनिया उरांव को घर में नही देखा गया। और एक दूसरे से पूछते हुए छानबीन करने लगा तभी बताया गया कि पानी भरने गई थी। उसके बाद कुएं में झांक कर देखा तो रस्सी को देख संदेह होने पर बांस के सहारे घुस कर देखा तो पानी के अंदर डूबा हुआ था। जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाल सेन्हा थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान को घटना की सूचना दिया गया। घटना की सूचना प्राप्त होते ही उनके निर्देश पर स0आ0नि0 जमशेद खान दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल लोहरदगा भेजा गया। वहीं परिजनों द्वारा बताया गया की पूर्व से मिर्गी बीमारी से ग्रस्ति थी। और बीच बीच मे अचेत हो जाती थी। बताते हुए कहा की पानी भरने के दौरान मिर्गी आ गया जिससे कुएं में गिर गई और उसकी मौत हो गया। वहीं पुलिस पदाधिकारी का कहना है कि प्रथमा दृष्टया कुएं में गिरने एवं डूबने से मौत होने का प्रतीत होता है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *