लोहरदगा। नगर क्षेत्र में गुरुवार को रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। वही दोपहर बाद मौसम में अचानक आई बदलाव के पश्चात तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई. परंतु बेरुखी मौसम ने भी श्रद्धालुओं के उत्साह को कम नहीं कर पाया। तेज हवा व बारिश के बीच राम भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था। नगर क्षेत्र ढोल नगाड़ों व जय श्री राम के जय घोष से गुंजायमान था। रामनवमी के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा में अभूतपूर्व भीड़ शामिल हुई. शोभायात्रा में बच्चे, युवा के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं ने भी हाथों में पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र धारण कर जुलूस की शोभा बढ़ाई।
बेरुखी मौसम पर भारी आस्था
