लोहरदगा। मनोहर लाल अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर +2 विद्यालय लोहरदगा में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल और प्राचार्य उत्तम मुखर्जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. प्रथम दिवस 5 सत्रों में संपादित हुई. प्रथम सत्र में अध्यक्ष शशिधर लाल अग्रवाल ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पंचपदी शिक्षण पद्धति अति आवश्यक है. प्राचार्य उत्तम मुखर्जी ने कहा कि त्रिदिवसीय आचार्य कार्यालय के विषय में प्रस्तावना प्रस्तुत किए. द्वितीय सत्र में शिक्षाविद कृष्णा प्रसाद ने बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना और चरित्र विकास के लिए उसी के अनुरूप ही शिक्षा देनी चाहिए. कार्यक्रम में प्रीति कुमारी गुप्ता, रश्मि साहू, आरती भगत, यशोदा कुमारी, नीतू कुमारी, ऋद्धी मिश्रा, कविता कुमारी, चेतना प्रिया, रेणु कुमारी सहित शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.
त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला का हुआ शुभारंभ
