लोहरदगा। कुडू प्रखंड के उमरी और टाटी डूमर टोली और जामड़ी गांव में ग्राम सभा के आयोजन में किशोर समूह के बालको के द्वारा समाज कल्याण विभाग एवं सेन्टर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के सहयोग और मार्गदर्शन से महिला पुरुष समानता और नशा पान के विषय पर ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाने हेतु नुकड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस आयोजन की शुरुआत में पियर एजूकेटर द्वारा ग्रामीणों का स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम की रुपरेखा और उद्देश्य के विषय पर जानकारी देते हुए बतलाया गया कि आज हम किशोर समूह के सदस्य महिला पुरुष समानता, नशापान के विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है जिस से समाज में व्यापत इन मुद्दों पर जागरूकता आएगी. तत्पश्चात बैठक में महिला पुरुष समानता पर समानता विषय पर जागरूकता लाने हेतु प्रथम नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया. जिसमे यह दिखलाया गया कि किस तरह एक महिला बाहर के काम के साथ घर का भी सारा कार्य करती है और एक पुरुष हमेशा यही सोचता है कि घर के काम में हाथ बटाना हम पुरुष के प्रतिष्ठा के विरुद्ध है पर बेटी के समझाने पर पिता को यह एहसास होता है कि पुरुष को भी घर के काम में हाथ बटाना चाहिए. दूसरे नाटक मंचन में किशोरों द्वारा दिखलाया गया कि किस तरह नशा पान की गलत लत एक परिवार पर बहुत सारे मुसीबत लेकर लाती है। एक परिवार पूरी तरह बिखर जाता है उस परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह कमजोर हो जाती है अत्यधिक नशा पान के कारण हमेशा कलह होती रहती है पिता की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो जाती है पुत्री का विवाह कम उम्र में ही हो जाता है और पुत्र को भी नशे की लत लग जाती है.कार्यक्रम के उपरांत मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य ने कहा कि किशोर समूह के सदस्यों द्वारा यह एक बहुत ही सराहनीय पहल है। किशोरों के द्वारा नाटक मंचन ने हमारे दिलो दिमाग पर गहरा प्रभाव डाला है और हमे यह संदेश देता है कि महिला पुरुष में व्याप्त भेदभाव को हमे दूर करना है। इसमे पुरुषों को आगे आना होगा। उन्होने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन हमारे गावों में होते रहना चाहिए जिससे समाज में व्याप्त ऐसे मुद्दों पर जागरूकता आएगी और हमारा समाज जागरूक होगा, आंगनवाड़ी सेविका ने कहा कि महिला पुरुष असमानता दूर करने के लिए महिलाओ को आगे आना होगा खुद के हक़ के लिए खड़ा होना होगा तब ही हम कन्धा से कन्धा मिलाकर चल पायेंगे और बराबरी वाला समाज का निर्माण कर पायेंगे. कार्यक्रम के अंत में सभी ग्रामीणों ने संकल्प लेते हुए कहा कि अब हम घर के कार्यों में मदद करेंगे जिससे हमारे घर की महिलाओं एवं लड़कियों को भी शिक्षा, मनोरंजन एवं आराम का समय मिल पायेगा और समाज में बराबरी आएगी. साथ ही हम सभी नशा मुक्ति का संकल्प लेते हैं कि इसे हमारे गावों से हर कीमत पर हटाना है और एक नशामुक्त समाज का निर्माण करना है. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सेन्टर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के क्लस्टर समन्वयक मुबेद अख्तर ने कहा कि आप सभी के सहयोग से हम इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करते रहेंगे जिससे समाज में जागरूकता आएगी. मौके पर C3 इंडिया के पवन कुमार गुप्ता, नवल किशोर सिंह पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सहिया शांति देवी, प्यारी उरांव, सरिता देवी, जवारी उरांव और एवं लगभग 150 ग्रामीण मौजूद थे
लैंगिक असमानता और नशा पान समाप्त करने का ग्रामीणों ने लिया संकल्प
