लोहरदगा। मेला स्थल सेन्हा में 11 हजार तार के संपर्क में आने से एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है. जिसे आनन- फानन में केंद्रीय महावीर कमिटी एवं पुलिस के सहयोग से अस्पताल में भर्ती कराया गया। लोहरदगा जिला अंतर्गत सेन्हा थाना क्षेत्र के मेला स्थल सेन्हा में कार्य करने के दौरान 11 हजार बिजली तार के संपर्क में आने से युवक गम्भीर रूप से घायल घटना की सूचना केंद्रीय महावीर मंडल कमिटी एवं पुलिस को मिलते ही आनन फानन में घायल युवक को निजी वाहन से अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान सेन्हा निवासी प्रकाश महतो के पुत्र मनोज महतो के रूप में किया गया। बताया जाता है कि मेला स्थल सेन्हा में लाइट साउंड सज्जा का कार्य करने के दौरान घटना हुआ। वहीं घटना की सूचना पुलिस उपाधीक्षक परमेश्वर प्रसाद को मिलते ही अस्पताल पहुंच घायल मनोज का जायजा लेते हुए वैकल्पिक व्यवस्था में पहल किया गया। जबकि इस घटना को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी मेला स्थल पहुंच जानकारी लेते हुए शिवजी लिली पुट पब्लिक स्कूल का लगा द्वार को हटाने को लेकर नोटोसि जारी करने का निर्देश दिया गया। फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
मेला स्थल में 11 हजार बिजली तार के संपर्क में आने से युवक घायल
