लोहरदगा। कुडू प्रखंड के हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर बड़की चांपी में बड़की चांपी पंचायत की उप मुखिया हेना तिवारी के अध्यक्षता में बैठक की गई।लोहरदगा जिले में एसीएफ अभियान 24 मार्च 2023 से चलाया जा रहा है, जो 13 अप्रैल 2023 को समाप्त होगा। इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर कुडू प्रखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बड़की चापी में उप मुखिया, सीएचओ, वार्ड सदस्य, सहिया, सहीया साथी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बिमारी है जिसे जड़ से खत्म करने के लिए सभी सामाजिक संगठन, पंचायती राज सदस्यों, महिला मंडल एवं सामुदाय के लोगों को काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना होगा। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मी घर घर जाकर छिपे टीबी मरीजों की पहचान करेंगे। इसके लिए सीएचओ के द्वारा मैपिंग कर लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान सीएचओ जगरानी ने बताया कि लगातार दो सप्ताह या उससे अधिक दिनों से सर्दी खांसी आ रहा हो, बुखार हो, वजन घट रहा हो, रात में सोने के समय पसीना आ रहा हो, सीने में दर्द हो, खुंन के साथ बलगम आ रहा हो तो तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर या सहिया से संपर्क कर अपने बलगम की जांच करावें. कार्यक्रम के दौरान पीरामल स्वास्थ्य के डीपीसी आशिश कुमार, उप मुखिया हेना तिवारी, सीएचओ जगरानी टोप्पो, वार्ड सदस्य दुबांग अनिता लकड़ा, वार्ड सदस्य बड़की चांपी वार्ड 6 प्रण महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।
कुडू में तपेदिक को ले चलाया गया जागरूकता अभियान
