लोहरदगा। किस्को प्रखण्ड के नवाडीह कुम्बा टोली में स्थानीय ग्रामीणों ने श्रमदान कर जर्जर सड़क करीब 500 फिट मरम्मत की गई। जिसमें श्रमदान करने वालों में कार्तिक उरांव, सरेन उराँव, रोशन उराँव, विश्राम उराँव, पंकज उराँव संदीप उराँव, वीरेंद्र उराँव आदि का विशेष सहयोग रहा। यहाँ नवाडीह कुम्बा टोली से खरकी तक करीब 2 किलोमीटर दूरी सड़क काफी जर्जर एंव बड़े बड़े गड्ढे हो जाने के कारण लोगों को आवागमन करने में काफी समस्या होती है। जिसे प्रखण्ड एंव जिला से मरमत कराने की मांग के बाद भी सड़क मरम्मत नही होने पर स्थानीय लोगों के सराहनीय पहल से करीब 500 फिट सड़क पर मिट्टी डालकर मरम्मत की गई। जिससे लोगों को आवागमन में समस्याओं का सामना न करना पड़े। हालांकि सड़क थोड़ा बहुत ही मरम्मत होने के कारण सड़क को लेकर समस्या बनी हुई है। जिसे लेकर सड़क की समस्या को देखते हुए स्थानीय ग्रामीण नवाडीह कुंबटोली से खरकी तक सड़क निर्माण की मांग की जा रही है।
नवाडीह में ग्रामीणों ने श्रमदान कर सड़क की मरम्मत की
