लोहरदगा। कुडू प्रखंड के होटवार गांव में देवी मंदिर जीर्णोद्धार हेतु आज भूमि पूजन स्थानीय व्यवसायी सह समाजसेवी उदय कुमार गुप्ता एवं उदयकुमार गुप्ता की धर्मपत्नी आरती देवी के द्वारा की गई. इस मौके पर देवी मंदिर स्थल पर भूमि पूजन पुरोहित अनूप देव पौराणिक के द्वारा करवाई गई। इस मौके पर समाजसेवी सह प्रसिद्ध व्यवसायी उदय कुमार गुप्ता ने कहा की होटवार गांव स्थित देवी मंदिर का निर्माण पूर्व में किया गया था जिसका जीर्णोद्धार अच्छी तरह से करवाया जाएगा। साथ ही कहा कि स्थानीय जो भी लोग इस मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहते हैं सहयोग दे सकते हैं।शेष सभी खर्च समाजसेवी उदय कुमार गुप्ता के द्वारा इस मंदिर के जीर्णोद्धार में किया जाएगा। इस मौके पर ग्रामीणों ने समाजसेवी सह प्रसिद्ध व्यवसायी उदय कुमार गुप्ता के द्वारा करवाए जा रहे मंदिर जीर्णोद्धार कार्य की प्रशंसा की। इस मौके पर पुरोहित अनूप देव पौराणिक, समाजसेवी उदय कुमार गुप्ता, रामकिशोर प्रसाद गुप्ता, उदय कुमार गुप्ता की धर्मपत्नी आरती देवी, सरस्वती. शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोहर मोदी, रितेश कुमार तिवारी,मनोहर साहू,आनंद कुमार सिंह, संजय उराँव, मनीष शर्मा, मुकेश चंद्र यादव, अभय उराँव, सुनील लोहरा, दुर्गा लोहरा, संजय चंद्र यादव, अवधेश यादव, रामचंद्र मुंडा, गीता देवी, गंगा मुंडा, प्रमोद उराँव सहित कई लोग उपस्थित थे।
देवी मंदिर जीर्णोद्धार को ले किया गया भूमि पूजन
