कैरो। कैरो प्रखंड परिसर में झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसायटी से जुड़ी सखीमंडल की 70 दीदियों को उद्यान विकास विभाग द्वारा 35 क्विंटल ओल बीज का वितरण किया गया। उद्यान विकास विभाग के द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर वातावरण के अनुकूल तरह तरह के बीजों का वितरण कर शसक्त करने के उद्देश्य से किया जाता है। इससे पहले प्रखंड क्षेत्र के सखी मंडलो को मसरूम बीज भी उपलब्ध उद्यान विकास विभाग के द्वारा जेएसएलपीएस के माध्यम से किया जा चुका है। मौके पर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक विनिता तिर्की, एकाउंटेंट चन्दन तिवारी, एडमिन सुषमा पन्ना, डाटा एंट्री ऑपरेटर रविन्द्र कुमार अंकुश, परवेज़ अंसारी, बलराम केवट सहित अन्य मौजूद थे।
70 दीदियों को उद्यान विकास विभाग द्वारा 35 क्विंटल ओल बीज का वितरण किया गया
