लोहरदगा। शहरी क्षेत्र के पतरा टोली स्थित संत बेर्नादत चर्च में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अनुष्ठाता फादर इग्नेश खलखो, सहायक पुरोहित फादर बिरेन्द्र खलखो, फादर जोर्ज टोप्पो, फादर लुकल रुण्डा, फादर देवनिस एक्का, फादर दमियन मिंज थे. मौके पर मिस्सा की शुरुवात खजुर की डालियों की आशिष के साथ हुई. जो संत स्थानीसलास विद्यालय परिसर में हुई। उसके बाद जूलूस की शक्ल मे प्रभु येसु की जयकार करते हुए चर्च परिसर पहुँचे. और मिस्सा की शरुवात हुई। मौके पर फादर वीरेंद्र खलखो ने अपने संदेश दिए। मौके पर मुख्य रूप से राजू बेनार्ड कुजूर, संजय टोप्पो, मरिवानुस बारला, फ्रेडी, राजेन कुजूर, फिलीप एक्का, जेबिवर, लकड़ा, प्रदीप, अनिल, आशिष कुजूर, सुजीत, क्लेमेंट मिंज, आलोक मिज, संगीता कुजूर, ईसबेला तिर्की, अनीता ठिठियो, आमा कुजूर, नीलम तिकी, सि० डा0 आइलीन, सि वंदना, सि० मंजू, सि वंदना, सि ज्योति, सि रेजिना सि निर्मला के आलावे काफी संख्या में विश्वासी मौजूद थे।
संत बेर्नादत चर्च में मिस्सा पूजा का आयोजन किया गया
