लोहरदगा। सेवा भारती लोहरदगा के द्वारा चुन्नीलाल उच्च विद्यालय परिसर मे रविवार को लगातार 41 वें निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सचिव जयप्रकाश शर्मा एवं सहसचिव संजय चौधरी ने संयुक्त रूप से भारत माता के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प चढ़ाकर शिवीर का शुभारंभ किए। रविवार को आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 30 लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांच एवं इलाज कराया। मौके पर डॉ कुमुद अग्रवाल व सचिव जय प्रकाश शर्मा ने कहा कि जीव सेवा करने से बड़ा कोई भी पुण्य का कार्य नहीं है, इनकी जितनी भी सेवा की जाए कम है और कहा कि यह चल रहे प्रत्येक सप्ताह स्वास्थ्य शिविर में अब तक काफी लोगों ने चेकअप करा कर लाभान्वित हुए हैं. इस बीच कई बीमारियों के चिकित्सक शिविर में आकर अपना सेवा देते आए हैं. जिला अध्यक्ष दीपक सर्राफ ने कहा कि यह निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं चिकित्सा शिविर लगातार प्रत्येक रविवार को सुबह 7:30 बजे से एक घंटे के लिए लगाई जाती है। शिवीर में शुगर, बीपी, ऑक्सीजन लेबल, वजन, हार्ट बीट आदि की जांच करवाते हुए लोगों ने डॉ कुमुद अग्रवाल से बुखार, सर्दी, खांसी, दर्द एवं हाइड्रोसील आदि का चेकप कराते हुए परामर्श भी लिए.
सेवा भारती द्वारा 41वां स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित
