दसनाम गोस्वामी समाज कुड़ू प्रक्षेत्र की बैठक में कोर कमेटी गठन का लिया गया निर्णय

लोहरदगा। दसनाम गोस्वामी समाज कुड़ू प्रक्षेत्र के सदस्यों की रविवार को बरवाटोली आश्रम स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में बैठक हुई। बैठक में सर्वसम्मति से दसनाम गोस्वामी समाज कुड़ू प्रक्षेत्र की कोर कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में यह निर्णय लिया गया कि कोर कमेटी का सदस्य बनने के लिए सदस्यता शुल्क एक हजार रूपए मात्र की होगी। इसके साथ ही कोर कमेटी के सदस्य को कमेटी के कोष में प्रतिमाह कम से कम एक सौ रूपए अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। यह स्पष्ट किया गया कि उपर्युक्त एक हजार रूपए का शुल्क सिर्फ एक ही बार के लिए उनके लिए भर होगा जो कोर कमेटी का सदस्य बनने को स्वत: इच्छुक होंगे। सामान्य सदस्य बनने के लिए किसी भी तरह की राशि का भुगतान नहीं करना होगा। बैठक में यह तय हुआ कि दसनाम गोस्वामी समाज कुड़ू प्रक्षेत्र की अगली बैठक आगामी 16 अप्रैल को रूद ग्राम स्थित देवी मंडप परिसर में होगी। बैठक में संपूर्णानंद भारती, बीरेंद्र भारती, प्रवीण भारती, अखिलेश भारती, ज्ञानेंद्र भारती, अजीत गिरि एवं अभय भारती ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *