कैरो। कैरो प्रखंड मुख्यालय स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कैरो में धूमधाम से 16वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया. जिसकी शुरुआत मुख्य अतिथि विद्या विकास समिति झारखंड प्रदेश सचिव अजय तिवारी ने द्वीप प्रज्वलित एवं पुष्पार्चन कर किया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के नए कंप्यूटर एवं प्रधानाचार्य कक्ष का उद्घाटन प्रदेश सचिव, संकुल संयोजक शाषिधरलाल अग्रवाल, गुमला विभाग निरीक्षक अखिलेश कुमार, लोहरदगा संकुल प्रमुख बिपिन कुमार दास के द्वरा किया गया. आगंतुक अतिथि परिचय सह सम्मान की उद्घोषणा स्थानिय विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार के द्वरा किया गया। विद्यालय के पूर्व छात्र छात्राओं को इस अवसर समम्मानित किया गया. तत्पश्चात विद्यालय वृत कथन संरक्षक शरत कुमार विद्यार्थी के द्वारा किया गया. इस बीच कई मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भैया बहनों के द्वारा प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति को देखने के लिए सैकड़ो अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधनकारिणी सभी वरिष्ठ पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी अचार्यवृन्द अभिभावकगण व अन्य उपस्थित थे।
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कैरो में मनाया गया 16वां स्थापना दिवस
