अस्त्र-शस्त्र चालन प्रतियोगिता में रघुनंदन लेन व बाजा प्रतियोगिता में बजरंग दल अमलाटोली ने मारी बाजी

लोहरदगा। नगर क्षेत्र के गुदरी बाजार स्थित शोक विनाशक श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर प्रांगण में शनिवार को केंद्रीय महावीर मंडल अध्यक्ष रोहित साहू के नेतृत्व में देर रात अस्त्र-शास्त्र चालन व बाजा प्रतियोगिता सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्धघाटन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल, मनोज दास, राजेश महतो एवं विशिष्ट अतिथि बृज बिहारी प्रसाद, केंद्रीय महावीर मंडल महासचिव जागेश्वर साहू, केंद्रीय महावीर मंडल संरक्षक रितेश कुमार, मोहन दुबे, भाजपा जिला अध्यक्ष मनीर उरांव, परमेश्वर साहू, जय श्री राम समिति संरक्षक अजय सोनी, ओमा महतो, विनोद प्रसाद समेत अन्य अतिथियों ने महावीर मंदिर मे आरती कर किया। स्वयंसेवक संघ प्रांत सर संचालक सच्चिदानंद लाल अग्रवाल ने कहा कि प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव को हम सभी उत्साह से मनाते है। मर्यादा पुरषोतम राम जी से हम सब सनातन धर्मवलाम्बियों को मर्यादा और संस्कार की शिक्षा प्राप्त होती है। केंद्रीय महावीर मण्डल अध्यक्ष रोहित साहू ने कहा की हम सनातनी को अपने पूजनीय श्रीराम जी के आदर्शो और मर्यादा के अनुरूप कार्य करना चाहिए सनातनी एकता का परिचय देना चाहिए। केंद्रीय महावीर मण्डल द्वारा अस्त्र- शास्त्र चलान प्रतियोगिता मे जिले भर के 16 अखाडा अपनी लाठी, तलवार और भाला के खेल का प्रदर्शन किया। मौके पर आदि शक्ति ग्रुप निंगनी महिला महावीर मण्डल द्वारा बहुत ही शानदार खेल का प्रदर्शन किया गया। मौके पर परमेश्वर साहू, मोहन दुबे, रितेश कुमार, ब्रज बिहारी प्रसाद, कमल प्रसाद केशरी, राजेश महतो, गुप्तेश्वर प्रसाद, राजेश साहू, विजय खत्री, धनन्जय कांस्यकार, बिनोद उराँव, पंकज साहू, आनन्द पांडेय, विनोद सोनी, प्रणीत सिंह, संजय नायक, लक्ष्मण सोनी, अशोक रजक, रितेश सिंह समेत सैकडों महिला व पुरुष उपस्थित थे। वहीं अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में जहां रघुनंदन लेन ने बाजी मारी वहीं बाजा प्रतियोगिता में बजरंगदल अमला टोली अव्वल रहा। इस क्रम में नवमी झाँकी में प्रथम चन्द्रशेखर आज़ाद चौक, द्वितीय नारी शक्ति थाना टोली, तृतीय शोक विनाशक संकट मोचन हनुमान मंदिर रहा. अस्त्र शस्त्र प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम हटिया गार्डन, द्वितीय सुनहला संघ, तृतीय अम्बेडकर नगर, अस्त्र-शस्त्र चालन सीनियर वर्ग में प्रथम रघुनंदन लेन, द्वितीय बरवा टोली शिव मंदिर, तृतीय हटिया गार्डन ने बाजी मारी. मौके पर विजेता टीम को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया.

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *