लोहरदगा। जिला नियोजनालय परिसर में भर्त्ती कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस कैम्प में नियोजक कम्पनी भाग लेगी। इसमें ऑपरेटर, तकनीशियन और डिप्लोमा इंजीनियरिंग ट्रेनी के 100-100 पदों पर भर्ती के लिए यह कैम्प लगाया जा रहा है। अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास, 12वीं पास, डिप्लोमा रखा गया है। अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए। जॉब लोकेशन दिल्ली-एनसीआर है। ये जानकारी कार्यालय जिला नियोजनालय लोहरदगा की ओर से दी गयी है.