कुएं में डूबने से युवक की हुई मौत

लोहरदगा। सेन्हा थाने के भड़गांव ईंट भट्ठा के समीप कुएं में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक का शव जब्त करते हुए स्थानीय पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। युवक के कुएं के गिरने के पश्चात परिजनों ने आनन-फानन में युवक को कुएं से निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत युवक को मृत घोषित कर दिया है। जानकारी अनुसार भड़गांव ईंट भट्ठा के समीप कुएं पर नहाने के दौरान युवक का पैर फिसल गया जिससे वह कुएं में जा गिरा। ग्रामीणों के सहयोग से अचेत अवस्था में युवक को सदर अस्पताल भेजा गया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत युवक के मौत हो जाने की पुष्टि की है। मृत युवक की पहचान लोहरदगा थाना क्षेत्र जुरिया सोवरन टोली निवासी स्वर्गीय पांडव उरांव के पुत्र बसंत उरांव के रुप में हुई है। बसंत उरांव राजमिस्त्री का काम करता था, जो एक अप्रैल को अपने ससुराल भड़गांव गया हुआ था। वह अपने ससुर के नवनिर्मित पीएम आवास में दरवाजा खिड़की लगाने गया था। इसी क्रम में वह अपने ससुर बासुदेव उरांव नहा कर आने की बात कह निकला था। काफी समय बीतने पर ससुर अपने कुएं पर जाकर देखा तो उसे नही पा कर ससुर को संदेह उत्पन्न हुआ तो कुएं में झांक कर देखा। कुएं में रस्सी एवं मृतक का चप्पल तैरता दिख उसने ग्रामीणों की मदद से कुएं से अचेत अवस्था में अपने दामाद को निकाल कर सदर अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीण की कुएं में डूबने की सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस के सआनि जमशेद खान शस्त्र बल के सहयोग से शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज अग्रतर कारवाई में जुट गई है।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *