लोहरदगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय कक्ष में सोमवार को प्राधिकार के सचिव राजेश कुमार ने जिले में प्रतिनियुक्त सभी पीएलवी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में मार्च माह में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही आगामी माह में झालसा द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों को सुचारू रूप से करने को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक में डालसा सचिव ने कहा कि निर्धारित सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूरा करना है जिसके लिए अब आप लोगों के सहयोग के लिए एलएडीसी पैनल के अधिवक्ता भी सहयोग करेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि माह के फर्स्ट वीक में डोर टू डोर कंपेन और सभी पीएलवी को दो लीगल लिटरेसी क्लब करना है। साथ ही 7 अप्रैल को विश्व स्वास्थ्य दिवस और 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर जागरूकता लाना है। इसके अलावा इस माह क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता आदि का आयोजन विभिन्न विद्यालयों में किया जाएगा। डालसा सचिव ने यह भी कहा कि समय-समय पर माननीय उच्च न्यायालय से स्कूल ड्राप आउट बच्चों को लेकर दिशा निर्देश आते रहते हैं जिसका अक्षरशः अनुपालन हम सब को करना है। मौके पर रोहित तमेडा, नेमहंती मिंज, मंजू खाखा, सुनेश्वर उरांव, पुन्नु देवी, दुखिंता मिंज, छाया देवी, दिलीप साहू, आशीष वर्मा, सीमा कुमारी, रवि लोहरा, प्रियांशु यादव, जितेंद्र राम, दीपक साहू, अजहर अहमद आदि उपस्थित थे।
पीएलवी की मासिक बैठक आयोजित
