लोहरदगा। शहर के पावरगंज के समीप मुख्य मार्ग से गोपी लेन जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले इस नाली पर बने पुलिया को निर्माण के नाम पर संवेदक द्वारा तोड़ दिया गया है। जिससे दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। विदित हो की बीते दिनों यहाँ पर एक बड़ी दुर्घटना हुई थी. जिसमे 2 लोगों की असमय जान भी चली गई। वही एनएच सड़क निर्माण में लगे कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा भी आम लोगो की बात अनसुनी कर मनमर्जी से कार्य किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि क्षतिग्रस्त पुल के कारण पानी का बहाव भी अवरुद्ध हो गया है और स्थानीय लोगों के लिए परेशानी उत्पन्न कर रहा है। आम लोगों की इस समस्या के प्रति नगर परिषद प्रशासन भी असंवेदनशील बना हुआ है। एनएच में सड़क सह नाली निर्माण कर रही कंपनी द्वारा पुलिया निर्माण की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है. इससे आम लोगो में रोष व्याप्त है। स्थानीय निवासी निखिल सर्राफ ने कहा कि नगर परिषद को सिर्फ आम लोगो से टैक्स चाहिए. आम लोगो के सुविधा के लिए नगर परिषद कोई कदम नही उठाती है। वही एनएच निर्माण में लगी कंपनी भी इसे ठीक कराने को लेकर कोई कदम नहीं उठा रही है।आमलोग जिला प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द यहां पर पुलिया और नाली का निर्माण कराया जाए नही तो आक्रोशित जनता आंदोलन को बाध्य होगी।
पुलिया क्षतिग्रस्त होने से मोहल्लेवासी परेशान, बढ़ी दुर्घटना की संभावना
