सेन्हा। सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के चयनित परीक्षा केंद्र अरु एवं सेन्हा में झारखंड अविविद्य परिषद द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के अन्तिम दिन सोमवार को संस्कृत विषय का परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न कराया गया। दोनो परीक्षा केंद्र में 477 परीक्षार्थियों ने संस्कृत विषय का परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच दिया। केंद्राधीक्षक सीमा नैंसी लकड़ा ने जानकारी देते हुए कहा कि नन्दलाल प्लस टू उच्च विद्यालय अरु में 323 में 313 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया। जबकि 10 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा। वहीं कन्या मध्य विद्यालय सेन्हा में नियुक्त केन्द्रधिक्षक अभिषेक गौरव ने कहा 164 परीक्षार्थियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच कदाचार मुक्त हुआ. मैट्रिक परीक्षा दोनो चयनित परीक्षा केंद्र में विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी के रूप में प्रखंड कृषि पदाधिकारी रघुनन्दन वैद्य और प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी सहित सुरक्षा बल तैनात किया गया था। परीक्षा के दौरान उड़नदस्ता टीम जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनूप कुमार द्वारा केंद्र का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। परीक्षा केंद्र में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे ए एस आई रामाधार राम व सुभाष बाउरी दल बल के साथ मौजूद थे।
चयनित दोनो परीक्षा केंद्र में 477 परीक्षार्थियों ने दिया संस्कृत विषय का परीक्षा
