लोहरदगा विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल सोमावर को सड़क दुर्घटना में मृत पिता-पुत्र के परिजनों से सदर अस्पताल जा कर मिलते हुए उन्हें सहायता राशि सौंपते हुए दुख की घड़ी में साथ होने की बात कही।विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल एवं कार्यकारी जिला अध्यक्ष हाजी शकील अहमद द्वारा सदर प्रखंड के हेसल कारी टोली निवासी मृतक पिता-पुत्र के परिजनों को सरकारी लाभ मृतक के आश्रितों को मिले इसको लेकर हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। मृतक की पत्नी के लिए विधवा पेंशन, पारिवारिक लाभ, दाह संस्कार के लिए राशि एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा जो भी कार्य एवं हमारे निजी कार्य के द्वारा मदद करने की बात कही। मौके पर विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, कार्यकारी अध्यक्ष हाजी शकील अहमद, संतोष महतो, सतदेव भगत, राजु उरांव, कबीर अंसारी, एजाज अंसारी आदि उपस्थित थे।
सड़क दुर्घटना में मृत पिता-पुत्र के परिजनों से मिले विधायक प्रतिनिधि
