कैरो। कैरो अंचलाधिकारी कमलेश उरांव के नेतृत्व में छापेमारी कर दो अवैध रूप से बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ा गया। नंदनी नदी के जामुनटोली के पास से एक ट्रैक्टर और दूसरा दक्षिणी कोयल नदी के हनहट के पास से ट्रैक्टर पकड़ा गया। दोनों गाड़ियों को जब्त कर कैरो थाना लाई गई है। सीओ कमलेश उरांव ने बताया कि इस पर विधिसंबत कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में कैरो थाना एसआई हरिऔध करमाली सहित जवान उपस्थित थे।
सीओ ने पकड़ा बालू लदा ट्रैक्टर
