पत्रकार को मातृ शोक

कैरो। कैरो प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार सकील अंसारी की माता 65 वर्षिय खैरुन बीबी का मृत्यु सोमवार दोपहर में हो गया। खैरुन बीबी लंबे समय से बीमार चल रही थीं । सोमवार को अचानक चक्कर आने से गिर गए वही आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। जहाँ डॉ ने ब्रेन हेमरेज होने की बात कहते हुए मृत घोषित कर दिया। वही कैरो क़ब्रिस्तान में जनाजे को मगरिब के बाद शुपुर्द ए खाक किया गया। वही जानकारी प्राप्त होते ही लोहरदगा के पूर्व विधायक सुखदेव भगत, नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत ने शोकाकुल परिवार को घर आकर सांत्वना दिए। वही जिला परिषद सदस्य सुखदेव उरांव, मुखिया बिरेन्द्र महली,उपप्रमुख प्रतिनिधि शरत कुमार विद्यार्थी, सामाजिक कार्यकर्ता किशोर भगत, नजीर आलम खान, सुरजमोहन साहू, विशेश्वर प्रसाद दीन, जगदीश यादव, कैलाश महतो,बजरंग उरांव, विवेक प्रजापति, अनीस अहमद खान, बुधुवा उरांव, प्रभु भगत, पत्रकार वसीम अंसारी, रवि प्रजापति, रामप्रसाद पाल, विनोद रविदास, संजय साहू, संभु सोनी, मृत्युंजय तिवारी, बाबुलाल उरांव, प्रखंड विकास पदाधिकारी पवन कुमार महतो, डॉ राकेश कुमार, अंचल अधिकारी कमलेश उरांव, थाना परिवार एवं प्रबुद्ध लोगो ने शोक व्यक्त किया। एवं शोकाकुल परिवार को दुःख की घड़ी में ईशवर से दुख सहने के लिए कामना की गई।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *