लोहरदगा। जिले में 21 दिवसीय घर-घर सघन टीबी रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफलतापूर्वक संचालन को लेकर कुरु प्रखंड अंतर्गत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लावागाई में पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा ग्राम सभा का आयोजन किया गया। जिसमे ग्रामीण, जेएसपीएल के पतवाति उरांव, नीरु उरांव, नेमहति टोप्पो, सहिया, एएनएम एवं सीएचओ सहित कई अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने टीबी बिमारी को लेकर लोगों को जागरूक किया. उन्होंने बताया कि एसीएफ अभियान 24 मार्च 13 अप्रैल तक चलाया जाना है। टीबी को जड़ से खत्म करने के लिए सभी सामाजिक संगठन, पंचायती राज प्रतिनिधियों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं को आगे आने की जरूरत है। ताकि पंचायत एवं गांव को टीबी मुक्त बनाकर प्रधानमंत्री के सपनों को साकार किया जा सके। उन्होंने जेएएस, वीएचएनसी वैठक को लेकर भी सीएचओ के साथ बातचीत की। इस दौरान सीएचओ सरस्वती कुमारी ने बताया कि लगातार दो सप्ताह या उससे अधिक दिनों से खांसी आ रहा हो, सीने में दर्द हो, बलगम के साथ खून आ रहा हो, वजन घट रहा हो, रात में सोने के समय पसीना आ रहा हो तो अपने बलगम की जांच नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर अवश्य कराएं। इस दौरान पीरामल के जिला प्रतिनिधि संजय कुमार पाण्डेय ने टीबी बिमारी को जड़ से खत्म करने को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
लावागाई में ग्राम सभा का किया गया आयोजन, ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति किया गया जागरूक
