युवा सद्भावना मंच द्वारा सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया

लोहरदगा। युवा सद्भावना मंच के द्वारा सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन मंगलवार को बीएस कॉलेज स्टेडियम मैदान में कैरो और पेशरार के बीच किया गया। इस मैच में पेशरार की टीम ने कैरो की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। पुरस्कार वितरण के मौके पर उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि जिला प्रशासन हमेशा खिलाड़ियों की मदद के लिए खड़ा है। आप खेल को अच्छी खेल खेल भावना से खेलिए तथा अपना और अपने जिले का नाम रौशन कीजिए। उपायुक्त ने दोनों टीमों को खेल भावना के तहत क्रिकेट मैच खेलने के लिए सराहना की। पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने कहा कि हर दिन आप अपनी गलती और अपनी अच्छी चीजें हमेशा एक नोटबुक में लिखिए और हमेशा उसको सुधारने के लिए मेहनत करते रहिए। अच्छा खेलिए और अपना और जिला का नाम रोशन कीजिए। साथ ही साथ भाईचारा हमेशा बनाए रखें। अनुमण्डल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल ने कहा कि जिला प्रशासन हर खेल के खिलाड़ियों के लिए प्रयासरत है। बस आप सभी खिलाड़ियों से अनुरोध है कि अच्छा खेल खेलिए और मेहनत लगातार करते रहिए। एक ना एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। इससे पूर्व मैच की शुरुआत के कैरो की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। कैरो की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 134 रन ही बनाया। टीम की ओर से अनिकेत ने 32, मनीष और शिवा ने 25-25 रन बनाये। गेंदबाजी में पेशरार की टीम की ओर से सुमित ने 3 आकाश ने 2 विकेट तथा पुलिस अधीक्षक आर० रामकुमार सर ने भी दो विकेट लिये। जवाबी पारी खेलने उतरी पेशरार की टीम ने 18 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 136 रन बना लिये। टीम की ओर से विशाल ने 35, आर्यन ने 26 तथा अफरीदी राजा ने 20 रन बनाये। कैरो के टीम के तरफ से गेंदबाजी में जयजीत ने 2 विकेट तथा जतिन 1 विकेट लिया। मैच का मैन ऑफ द मैच सुमित भगत को दिया गया। मौके पर लोहरदगा जिला क्रिकेट संघ के ज्वाइंट सेक्रेट्री दुर्गा प्रजापति, जिला कुश्ती संघ के सचिव अजीत भगत, परनीत सिंह एवं वार्ड पार्षद दिनेश पांडेय समेत बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे। वहीं मैच के आयोजन में क्रिकेट कोच अमित कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *