लोहरदगा। ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर जी की जयंती धूमधाम के साथ मनाई गई. जयंती कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने हिंदी, संस्कृत एवं अंग्रेजी में भगवान महावीर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए गए आदर्शों पर चलने की प्रतिज्ञा की. विद्यालय के प्राचार्य एसके झा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी महापुरुष की जयंती मनाने के पीछे उदेश्य यही होता है कि हम उनके द्वारा बताए गए उन आदर्शों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें जिससे हमारा जीवन सफल हो सके. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे.
ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल में मनाई गई महावीर जयंती
