लोहरदगा। घर-घर सघन टीबी रोगी खोज अभियान को प्रभावी तरीके से संचालन को लेकर मुखिया बसमती की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन चंदलासो पंचायत भवन में किया गया। जिसमे उप मुखिया, वार्ड सदस्य, सहिया, सेविका सहित कई अन्य ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। ग्राम सभा का आयोजन सीएचओ एवं पीरामल स्वास्थ्य के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस दौरान सभी सहिया को निर्देश दिया गया कि टारगेट ग्रुप के साथ साथ सभी अन्य घरों में जाकर छिपे संदिग्ध टीबी रोगियों की पहचान करें। कार्यक्रम के दौरान पीरामल स्वास्थ्य के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सुधीर कुमार राय ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत एवं गांव बनाने को लेकर यह सुनिश्चित करें कि एक भी टीबी मरीज जानकारी के अभाव में इलाज से वंचित नहीं रहे। उप मुखिया अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके लिए जरूरी है कि सभी सहिया संदिग्ध टीबी रोगियों को चिन्हित करें। ताकि उनका स्क्रीनिंग कर जांच के लिए प्रेरित किया जाय। इस दौरान दो सहिया के द्वारा संदिग्ध टीबी रोगियों का लाईन लिस्ट भी जन प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया जो जांच कराने से वंचित है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि ऐसे संदिग्ध टीबी रोगियों की जांच कराने में हम सभी आवश्यक सहयोग करेंगे। वहीं सीएचओ ने बताया कि लगातार दो सप्ताह या उससे अधिक दिनों से खांसी आ रहा हो, सीने में दर्द हो, बलगम के साथ खून आ रहा हो, रात में सोने के समय पसीना आ रहा हो, वजन घट रहा हो, थकान महसूस हो रहा हो तो अविलंब अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर बलगम का जांच करावें। इस दौरान पीरामल स्वास्थ्य के डीपीसी आशिश कुमार वर्मा ने भी टीबी बिमारी के बारे में लोगों को जागरूक किया।
चंदलासो पंचायत भवन में ग्राम सभा का हुआ आयोजन
