लोहरदगा। श्री हरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन-पूजन के साथ नूतन शैक्षणिक सत्र का आरंभ हुआ। शांति आश्रम के आचार्य शरद चंद्र आर्य जी के द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम किया गया। हवन पूजन में विद्यालय के बच्चे एवं अचार्य आचार्या गन सभी सम्मिलित थे। मौके पर मां सरस्वती, ओम एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया. तत्पश्चात विद्यालय के आचार्य आचार्या द्वारा भक्ति भाव के साथ हवन पूजन संपन्न किया गया. हवन पूजन में विद्यालय समिति के सदस्य राम ध्यान सिंह, फुल देव भगत, किरण गुप्ता, वैद्यनाथ मिस्र, सुमन राय, सचिन मित्तल, शैलेंद्र मित्तल एवं विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल, प्रधानाचार्य सुधा देवी एवं आचार्य आचार्यागन सभी हवन पूजन में सम्मिलित थे। इस मौके पर बच्चों को चंदन तिलक लगाकर नए सत्र का आगाज गए किया गया। मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष ने कहा कि भैया बनो के सवार्गीण विकास एवं विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के लिए भगवान की आराधना कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। भैया बहनों मैं सकारात्मक क्षमता का विकास हो. इससे-भैया बहन विद्यालय तथा परिवार को समाज को प्रतिष्ठित कर सके। साथ ही अभिभावकों से आग्रह किया गया कि वे बच्चों के विकास में अपनी अहम भूमिका अदा करें जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके. विद्यालय के आचार्य सुधांशु कुमार ने विद्यालय के बच्चों एवं आए हुए अभिभावकों को नए सत्र के आरंभ की शुभकामनाएं दी। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि नए सत्र में हम नई ऊर्जा और नए संकल्प और नई शक्ति के साथ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हो। अंत में भैया बहनों के उपस्थित अभिभावकों को प्रसाद वितरण किया गया। हवन पूजन कार्यक्रम में विद्यालय के कमेटी मेंबर भी सम्मिलित थे।
वैदिक मंत्रोच्चार एवं हवन-पूजन के साथ नूतन शैक्षणिक सत्र का हुआ शुभारंभ
