रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में प्रगति पत्र वितरण सह मातृ सम्मेलन आयोजित

लोहरदगा। श्री हरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित रामकली देवी सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में प्रगति पत्र वितरण सह मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महोदया सुमन रॉय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमन रॉय ने मातृ सम्मेलन के मौके पर सर्वप्रथम माताओं को नमन करते हुए कहा कि सबसे बड़ा योगदान माताओं का होता है जो बच्चों को अपने घर में रखते हैं जन्म देते हैं जन्म दाता कहलाते हैं. ज्ञान देते हैं उनके बाद आचार्य बंधु भगिनी जो कि छोटे-छोटे बच्चे जो घर में माताओं से नहीं संभलते विद्यालय में आने के बाद अच्छी शिक्षा पाते हैं अच्छी आदतें सीखते हैं. उन्होंने उसके बाद गुरुओं का भी नमन करते हुए कहां की आचार्य बंधु भागिनी की कोशिश से बच्चे अच्छी शिक्षा पाते हैं अच्छे ज्ञान पाते हैं तब जाकर आगे बढ़ते हैं नाम कमाते हैं. डॉक्टर, आईपीएस, आईएस, टीचर, बन पाते हैं। उन्होंने सभी माताओं से आग्रह किया अपने बच्चों को मोबाइल से दूर रखें और पढ़ाई के प्रति प्रेरित करें तब जाकर आगे बढ़ पाएंगे और नाम कर पाएंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ममता बंगा, निरंजन उरांव, नरेंद्र मित्तल, फूलदेव भगत, वैद्यनाथ मिश्र, शिव शंकर सिंह, कृपा प्रसाद सिंह, शकुंतला राजगडिया सहित अन्य उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि ममता बंका बच्चों प्रगति पत्र की बधाई देते हुए कहे कि बच्चे अभी लॉकडाउन के बाद मोबाइल से उनका लगाव बहुत ज्यादा हो गया है मोबाइल से दूर रहेंगे तो ही वह पढ़ाई कर पाएंगे इसीलिए सभी बच्चों को मोबाइल से दूर रहकर पढ़ाई करना चाहिए. बच्चे अच्छे से पढ़ाई करें अच्छे से अच्छे अंक लाए और अपने माता-पिता का आचार्य आचार्य बंधुओं का नाम करें। कार्यक्रम में बच्चों ने मातृ सम्मेलन के मौके पर स्वागत गीत के साथ माताओं का सम्मान किया। सुंदर-सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। इसके पश्चात प्रगति पत्र वितरण भी किया गया. कच्छा नर्सरी से षष्ठ तक प्रथम स्थान यशस्वी राज, आस्था कुमारी, यश कुमार सिंह, आर्यन पन्ना, पीयूष यादव, पवन कुमार, शर्मा परवीन, तानी राज, कृति वर्मा ने प्राप्त किया।
द्वितीय स्थान ऋषभ कुमार सिंह, आर्ची कुमारी, यश वर्मा, मुस्कान लाइबा, माही सिंह, हर्ष कुमार सिंह, प्रियांशु राज सिंह, उदित नंदिनी ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान समीरा खान, वृष्टि दत्ता, प्रियांशु कुजूर, प्रतीक्षा उरांव, प्रतिक रविदास, माहि उरांव, पाल अरुण सेन, अनीमा उरांव ने प्राप्त किया।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य आचार्या को सम्मानित किया गया। इसी के साथ कक्षा षष्ठ के भैया बहनों को विदाई समारोह भी किया गया। विदाई समारोह में बच्चों के लिए विदाई गीत विदाई नृत्य के साथ उन्हें विदाई दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र मित्तल प्रधानाचार्या सुधा देवी, आचार्य सुधांशु कुमार, जनार्दन सिंह, आचार्या कोमल वर्मा, अनिमा कुजूर, मालती देवघरिया, सुनीता सिंह, आरती सिंह, पिंकी कुमारी, सोनू भगत, एवं विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राम ध्यान सिंह ने शांति मंत्र के साथ किया।मंच का संचालन सुधांशु कुमार के द्वारा किया गया।

Share this...
Share on Facebook
Facebook
Tweet about this on Twitter
Twitter

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *