लोहरदगा। सेन्हा थाना क्षेत्र के कुंदगड़ी मोड़ के समीप डायवर्शन में टैंकर पलटने से चालक घायल हो गया। वहीं उपचालक घटना के बाद से लापता है। बताया जाता है कि सेन्हा थाना क्षेत्र के कुंदगड़ी मोड़ के समीप डायभरसन में राउरकेला से आ रही टैंकर ओडी14वाई 9108 पलटने से चालक को आई हल्की चोट वहीं उपचालक का पता नही चल रहा है। बताया जाता है कि चालक सत्येंद्र राम घटना के पूर्व उपचालक को गाड़ी से कूदने की बात बोलते ही गाड़ी अनियंत्रित हो पलट गया. जिससे चालक को हल्की चोटें आई है। उपचालक का पता नही चल रहा है। जिसको लेकर संदेहात्मक चर्चा भी किया जा रहा है। घटना की सूचना पर सेन्हा थाना पुलिस थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान के निर्देश पर सआनि पवन सोरेन दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच घटना का जायजा लेते हुए घायल चालक को इलाज हेतु सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चालक सत्येंद्र राम ने कहा कि ट्रैंकर में राउरकेला से कल्टर तेल लोड कर यूपी सोनभद्र जा रहे थे कि डायभरसन के समीप पहुंते ही स्टेरिंग फेल हो गया। और अनियंत्रित हो गाड़ी डायभरसन के किनारे पेड़ को टक्कर मारते हुए गढे में उतरने के कारण पलटी कर गया। जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बता दें कि वाहन तेज रफ्तार से आ रहा था। और अचानक एनएच 143 ए पथ ब्लॉक देख चालक डायभरसन की ओर मोड़ा जिससे गाड़ी अनियंत्रित हो पथ से नीचे उतरने के कारण पलटी होने की बात बताई जा रही है। वहीं उपचालक का घटना स्थल पर नही होने की बात पर पुलिस द्वारा भी छानबीन किया जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि गाड़ी पलटने से पहले उपचालक कूद कर भाग गया होगा। घटना के पश्चात पुलिस द्वारा टैंकर उठाने के दिशा में कार्य किया जा रहा है।
डायवर्शन में टैंकर पलटने से चालक घायल, उपचालक लापता
