लोहरदगा। 5 अप्रैल को लोहरदगा समाहरणालय मैदान में आयोजित जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम में झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, मंत्रीगण, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक सहित प्रदेश के नेता गण शामिल होंगे. इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंगलवार को लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व कार्यकारी जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू किसको प्रखंड के ग्राम आरेया, निरहू, चरहू, महूगांव, तेतरदाड गांवो का दौरा कर वहां के कांग्रेसजनों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर 5 अप्रैल को समाहरणालय मैदान में आयोजित कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने की अपील किए। मौके पर श्री साहू ने कहा कि झारखंड के प्रभारी 13 दिवसीय दौरे पर झारखंड आए हैं। वह 1950 किलोमीटर की जय भारत सत्याग्रह यात्रा में शामिल होंगे जिसकी शुरुआत कल लोहरदगा जिला से होगा. श्री साहू ने कहा कि देश अभी संक्रमण काल से गुजर रहा है। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए कांग्रेस के लोकप्रिय नेता आदरणीय राहुल गांधी की सदस्यता को साजिश के तहत रद्द करवा दी गई है। राहुल गांधी संसद से लेकर सड़क तक भ्रष्टाचारी उद्योगपति अदानी के खिलाफ मुखर होकर जनता की आवाज बुलंद करते रहे हैं. मोदी सरकार के तानाशाह कार्रवाई के खिलाफ पूरे देश में कांग्रेसी आंदोलित है। श्री साहू ने कहा कि कल लोहरदगा में कांग्रेसका ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा जहां से 2024 के लोकसभा चुनाव में तानाशाह मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जाएगा। मौके पर खलील खलीफा, अयूब खान, मोहन उरांव, सुखराम उरांव, बाबर खान, बबलू खान, कामेश्वर पांडे, माजिद खान, अब्दुल खान, तबरेज खान, शंकर उरांव, महबूब खान, इम्तियाज खान, दिनेश उरांव सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित थे।
लोहरदगा में आयोजित जय भारत सत्याग्रह कार्यक्रम होगा ऐतिहासिक : आलोक साहू
