लोहरदगा। कुडू प्रखण्ड के जीमा के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आकर पिता पुत्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान हेसल कारी टोली निवासी गिरिधर भगत एवं उसके पुत्र हर्ष भगत के रूप की गई. यह घटना मंटू दाबा जीमा के समीप की है. घटना की जानकारी होने के बाद मृतक के परिजनों से मिलने लोहरदगा जिला परिषद् अध्यक्ष रीना कुमारी भगत उनके घर पहुँचे, कहा इस दुःख के घड़ी में हमें धैर्य रखने की आवश्यकता है एवं सरकार के द्वारा उपल्ब्ध हर सरकारी सहायता कराई जायेगी. इस दौरान मुख्य रूप से आदिवासी छात्र संघ कुडू प्रखण्ड अध्यक्ष अवधेश उराँव, समाज सेवी सह युवा कांग्रेस नेता रवि कुमार साहु, स्टूडेंट पब्लिक स्कूल के संचालक सतेंद्र गुप्ता हेसल पंचायत उपमुखिया अशोक उरांव, बुद्धिमान उरांव आदि मौजूद रहे।
मृतक के परिजनो से मिली जिला परिषद अध्यक्ष
