लोहरदग़ा। कुडू थाना क्षेत्र के जीमा झखरा टोली में सड़क दुर्घटना में हुई पिता पुत्र की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों द्वारा कुडू लोहरदग़ा मुख्य पथ एनएच 143ए को अवरुद्ध कर प्रशासन पर जानलेवा हमला करने मामले में कुडू सीओ प्रवीण कुमार सिंह ने उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने, उपस्थित एवं अपने कर्तव्य पर तैनात पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला करने, राष्ट्रीय राजमार्ग को लंबे समय तक अवरुद्ध करने के आरोप में सुनील उराँव पिता रंथु उराँव, सुखदेव उराँव पिता सोमरा उराँव, जितेन्द्र उराँव पिता गुरदयाल उराँव उर्फ चुईया, दुर्गा उराँव पिता स्व. बिफई उराँव, बालेश्वर उराँव स्व. बंधु उराँव, प्रमोद भगत पिता सोमरा भगत सभी ग्राम ननतिलो नवाटोली, कड़ाक गांव निवासी मनु उराँव पिता स्व. सोमरा उराँव, राजकुमार उराँव पिता स्व मंगरा उराँव, अनीताभ लोहरा पिता लंदरा लोहरा ग्राम ननतिलो झखराटोली, नागेंद्र का रिश्ते का भांजा विजय उरॉव के अलावा अन्य 30-40 अज्ञात महिला पुरुष पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। ज्ञात हो कि समझाने बुझाने के क्रम में अचानक भीड़ के द्वारा पत्थरबाजी करते हुये एवं अपने पारंपारिक हथियार से उपस्थित पुलिस बल पर जानलेवा हमला बोल दिया। साथ ही ग्रामीणों को भी मारो मारो कहकर भड़काने लगे। जिससे सुरक्षा में तैनात थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह, आरक्षी विजय राणा, आरक्षी राजेश कुमार तिवारी एवं आशुतोष कुमार सिंह को चोटें आयी। बचाव में उपस्थित पुलिसकर्मियों के द्वारा हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा था।